Surprise Me!

Singer KK पंचतत्व में विलीन | Singer KK Funeral Full Video | Singer KK Cremation Video | Boldsky

2022-06-02 614 Dailymotion

Singer KK was cremated at the Versova crematorium. He was given a final farewell in the presence of family and friends. Many singers and musicians attended his funeral. Now they have started leaving the venue. Watch The Video Of Singer KK Funeral Full Video or Singer KK Cremation Inside Video. <br /> <br />गायक केके का अंतिम संस्कार वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम संस्कार में कई गायक और संगीतकार शामिल हुए। अब वे आयोजन स्थल से निकलने लगे हैं।केके का अंतिम संस्कार अब वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में शुरू हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा में कई सेलेब्स के साथ-साथ दिवंगत गायक का परिवार भी मौजूद है।केके ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी पत्नी ज्योति ने ही उन्हें मुंबई में अपना आधार स्थानांतरित करने और संगीत का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया था, जिसके बाद उन्हें कई अवसर मिले।केके का अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके घर पर अंतिम दर्शन के बाद अब उनके पार्थिव शरीर को वहां ले जाया जा रहा है। <br /> <br />#SingerKKFuneralFullVideo

Buy Now on CodeCanyon